और एक दिन
Description
रामदरश मिश्र ने कई विधाओं में अत्यंत महत्त्वपूर्ण रचनाएँ दी हैं किन्तु उनकी केन्द्रीय विधा कविता है। 'पथ के गीत' से लेकर 'आग की हंसी' तक उनकी काव्य-यात्रा की व्याप्ति है। प्रस्तुत संग्रह में उनके विविध काव्य-संग्रहों की कुछ विशिष्ट कविताएँ संगृहीत हैं। मिश्र जी समय के साथ चलने वाले काव्य-यात्री हैं। अतः इन कविताओं में समय-प्रभावित वस्तु और अभिव्यक्ति की छवियों देखी जा सकती हैं। इस लम्बी काव्य-यात्रा में परिवेश और अंतर जगत का वैविध्य पूर्ण यथार्थ प्रभावशाली ढंग से रूपायित हुआ है। मिश्र जी मानव-मूल्यों के प्रति समर्पित रचनाकार हैं। अतः इन कविताओं में संवेदनाओं की सघनता तो है ही, मूल्यों का प्रकाश भी दीप्त है। लोक-जीवन से कवि के गहरे जुड़ाव के कारण इन कविताओं में लोक-चेतना तो स्पंदित है, ही भाषा, बिम्ब प्रतीक आदि भी लोक के भीतर से गृहीत हैं। अतः इन कविताओं में भाव और विचार-सघनता के साथ स्पृहणीय सहजता और पारदर्शिता है।