और एक दिन

और एक दिन

Author रामदरश मिश्र
Year of Issue 2014
Publication Name हिमाचल बुक्स
Link

Description

रामदरश मिश्र ने कई विधाओं में अत्यंत महत्त्वपूर्ण रचनाएँ दी हैं किन्तु उनकी केन्द्रीय विधा कविता है। 'पथ के गीत' से लेकर 'आग की हंसी' तक उनकी काव्य-यात्रा की व्याप्ति है। प्रस्तुत संग्रह में उनके विविध काव्य-संग्रहों की कुछ विशिष्ट कविताएँ संगृहीत हैं। मिश्र जी समय के साथ चलने वाले काव्य-यात्री हैं। अतः इन कविताओं में समय-प्रभावित वस्तु और अभिव्यक्ति की छवियों देखी जा सकती हैं। इस लम्बी काव्य-यात्रा में परिवेश और अंतर जगत का वैविध्य पूर्ण यथार्थ प्रभावशाली ढंग से रूपायित हुआ है। मिश्र जी मानव-मूल्यों के प्रति समर्पित रचनाकार हैं। अतः इन कविताओं में संवेदनाओं की सघनता तो है ही, मूल्यों का प्रकाश भी दीप्त है। लोक-जीवन से कवि के गहरे जुड़ाव के कारण इन कविताओं में लोक-चेतना तो स्पंदित है, ही भाषा, बिम्ब प्रतीक आदि भी लोक के भीतर से गृहीत हैं। अतः इन कविताओं में भाव और विचार-सघनता के साथ स्पृहणीय सहजता और पारदर्शिता है।